विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2011

कुछ भी नहीं खोएंगे गेल : अकरम

वसीम अकरम का मानना है कि भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट शृंखला के लिए क्रिस गेल को टीम में शामिल नहीं करके वेस्टइंडीज बोर्ड ने भारी भूल की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट शृंखला के लिए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम में शामिल नहीं करके वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारी भूल की है।  अकरम का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड के इस कदम से गेल कुछ नहीं खोएंगे और केवल मेजबान टीम ही कमजोर होगी। गौरतलब है कि एक रेडियो साक्षात्कार को लेकर बोर्ड से हुए विवाद की वजह से गेल को भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा गया है। इस साक्षात्कार में गेल ने बोर्ड पर चोटिल होने के समय मझधार में छोड़ने का आरोप लगाया था।अकरम ने कहा, केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि अनुशासन भी काफी महत्वपूर्ण होता है। लेकिन आईपीएल जैसे लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की मौजूदगी की वजह से अगर गेल वेस्टइंडीज के लिए फिर कभी भी नहीं खेलते हैं, तो वह कुछ नहीं खोएंगे।उन्होंने कहा, आईपीएल-4 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की ओर से खेलते हुए हम सभी ने देखा कि वह वह कितना शानदार खिलाड़ी है। वह कुछ ओवर में मैच का पासा पलट सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को गेल को नहीं चुनकर बहुत कुछ खोना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, क्रिस गेल, वसीम अकरम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com