अजय जयराम ने विश्व के नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के योर्गेनसन को हराकर बड़ा धमाका किया (फाइल फोटो)
- पहले मैच में योर्गेनसन से सीधे गेम में जीते अजय
- दूसरे मैच में प्रणय ने कोरिया के वान हो को हराया
- मुंबई ने मुकाबला 6-0 के स्कोर से अपने नाम किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
स्थानीय खिलाड़ी अजय जयराम और केरल में जन्मे एचएस प्रणय की अगुवाई में मुंबई राकेट्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में दिल्ली एसेर्स के खिलाफ कल रात यहां सभी पांचों मैच में क्लीन स्वीप किया और 6-0 के स्कोर के साथ यह मुकाबला अपने नाम किया. मुंबई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एनएससीआई स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन दिल्ली को करारी शिकस्त दी.
अजय जयराम ने पहले मैच में पुरुष सिंगल्स में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के यान योर्गेनसन को हराकर शानदार शुरुआत की. विश्व में 19वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 15-14, 11-4 से जीत दर्ज करके दिल्ली को करारा झटका दिया क्योंकि यह उसका ट्रंप मैच था. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने थे जिसमें जयराम ने सीधे गेम में जीत हासिल करके मुंबई को शुरुआती बढ़त दिलाई. जयराम की जीत जहां काफी महत्वपूर्ण रही वहीं प्रणय ने कोरिया के विश्व में चौथे नंबर सोन वान हो को 11-9, 11-9 से हराकर मुंबई को 2-0 से बढ़त दिला दी.
प्रणय ने हो पर इस कदर दबाव बना दिया था कि उन्होंने मैच प्वाइंट के समय अपनी सर्विस नेट पर लगाई जिससे भारतीय खिलाड़ी जीत गया. दिल्ली के लिए मिश्रित युगल मुकाबला अब करो या मरो वाला बन गया था. रूसी इवान सोजनोव और भारत की मनीषा के की दिल्ली की जोड़ी ने संघर्ष किया लेकिन आखिर में मुंबई की जोड़ी कोरिया के ली यंग देई और पोलैंड की नादिजदा जीबा ने 11-5, 8-11, 11-9 से जीत दर्ज करने में सफल रही.
इस जीत से मुंबई की टीम तालिका में 6-0 के अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई स्मैशर्स अभी शीर्ष पर चल रहा है. उसने कल बेंगलुरू ब्लास्टर्स को 5-0 से हराया था जो उसकी दो मुकाबलों में पहली जीत है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अजय जयराम ने पहले मैच में पुरुष सिंगल्स में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी डेनमार्क के यान योर्गेनसन को हराकर शानदार शुरुआत की. विश्व में 19वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 15-14, 11-4 से जीत दर्ज करके दिल्ली को करारा झटका दिया क्योंकि यह उसका ट्रंप मैच था. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने थे जिसमें जयराम ने सीधे गेम में जीत हासिल करके मुंबई को शुरुआती बढ़त दिलाई. जयराम की जीत जहां काफी महत्वपूर्ण रही वहीं प्रणय ने कोरिया के विश्व में चौथे नंबर सोन वान हो को 11-9, 11-9 से हराकर मुंबई को 2-0 से बढ़त दिला दी.
प्रणय ने हो पर इस कदर दबाव बना दिया था कि उन्होंने मैच प्वाइंट के समय अपनी सर्विस नेट पर लगाई जिससे भारतीय खिलाड़ी जीत गया. दिल्ली के लिए मिश्रित युगल मुकाबला अब करो या मरो वाला बन गया था. रूसी इवान सोजनोव और भारत की मनीषा के की दिल्ली की जोड़ी ने संघर्ष किया लेकिन आखिर में मुंबई की जोड़ी कोरिया के ली यंग देई और पोलैंड की नादिजदा जीबा ने 11-5, 8-11, 11-9 से जीत दर्ज करने में सफल रही.
इस जीत से मुंबई की टीम तालिका में 6-0 के अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई स्मैशर्स अभी शीर्ष पर चल रहा है. उसने कल बेंगलुरू ब्लास्टर्स को 5-0 से हराया था जो उसकी दो मुकाबलों में पहली जीत है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रीमियर बैडमिंटन लीग, मुंबई राकेट्स, दिल्ली एसेर्स, अजय जयराम, एचएस प्रणय, क्लीन स्वीप, PBL, Mumbai Rockets, Delhi Acers, Ajay Jayaram, H S Prannoy, Clean Sweep