इटली के सेप्पी ने एगॉन इंटरनेशनल टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया वहीं महिला एकल वर्ग में यह खिताब फ्रांसीसी बर्तोली ने अपने नाम किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ईस्टबॉर्न:
इटली के टेनिस खिलाड़ी आंद्रियास सेप्पी ने एगॉन इंटरनेशनल टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है वहीं महिला एकल वर्ग में यह खिताब फ्रांसीसी खिलाड़ी मरियन बर्तोली ने अपने नाम किया है। सेप्पी और सर्बिया के जांको टिप्सारेविक के बीच पुरुषों की एकल स्पर्धा का खिताबी मुकाबला खेला गया। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टिप्सारेविक मैच बीच में ही छोड़कर कोर्ट से बाहर चले गए। टिप्सारेविक जब रिटायर्ड हर्ट हुए उस समय सेप्पी 7-6(5), 3-6, 5-3 से आगे थे। इस प्रकार सेप्पी अपना पहला एटीपी खिताब जीतने में कामयाब रहे। इससे पहले, सेप्पी ने सेमीफाइनल मुकाबले में रूसी खिलाड़ी इगारे कुनित्सेयन को 6-4, 2-6, 6-4 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, महिला वर्ग में टूर्नामेंट की छठी वरीयता प्राप्त बर्तोली ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वेतोवा को खिताबी मुकाबले में 6-1, 4-6, 7-5 से शिकस्त दी। इससे पहले, क्वेतोवा ने सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 6-3, 6-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। जीत के बाद बर्तोली ने कहा, "इस खिताब को जीतकर मैं बेहद खुश हूं। विम्बलडन से पहले खिताब जीतना आत्मविश्वास बढ़ाता है।" उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला एक ही दिन खेला गया। शनिवार को बारिश होने के कारण सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका था। इसके अलावा सोमवार से शुरू हो रहे वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन को ध्यान में रखते हुए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एगॉन, टेनिस, बर्तोली, सेप्पी, चैम्पियन