विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

नया अध्यक्ष चुनेगा एशियाई फुटबॉल परिसंघ

एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने आधिकारिक तौर पर अपना एक नया अध्यक्ष चुनने का फैसला किया है, जो अगले साल मोहम्मद बिन हम्माम का स्थान लेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुआलालम्पुर: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने आधिकारिक तौर पर अपना एक नया अध्यक्ष चुनने का फैसला किया है, जो अगले साल मोहम्मद बिन हम्माम का स्थान लेगा। एएफसी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

एएफसी की कार्यकारी समिति ने इस साल अपनी पिछली बैठक में फैसला किया था कि अप्रैल के अंत में एएफसी कांग्रेस के दौरान ही एएफसी अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। हालांकि इस पर एएफसी कानूनी समिति द्वारा मध्य जनवरी में मुहर लगाया जाना है।

एएफसी के कार्यकारी अध्यक्ष झांग जिलोंग अध्यक्ष पद के लिए दावेदार हैं। जिलोंग ने हम्माम को बर्खास्त किए जाने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला था। फीफा ने बीते साल फीफा अध्यक्ष पद के चुनावों में वोट खरीदने का प्रयास करने को लेकर हम्माम पर किसी भी पद पर आसीन नहीं होने का प्रतिबंध लगाया है।

हम्माम ने हालांकि कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन में फीफा के खिलाफ मुकदमा जीता था। इसके बाद उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध खत्म हो गया था लेकिन अंतरिम प्रतिबंध के तहत वह फीफा की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते।

यही नहीं, अपने कार्यकाल के दौरान उन पर कई तरह की वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच चल रही है। एएफसी की बैठक में झांग ने कहा था कि संगठन अब नई शुरुआत के लिए तैयार है और इसके अंतर्गत हर काम पूरी तरह पारदर्शिता के साथ होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AFC, Asian Football Confederation, एशियन फुटबॉल परिसंघ, एएफसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com