बेंगलुरु एफसी ने पूरी कोशिश की, लेकिन एयर फोर्स क्लब को हराने में सफल नहीं रहा
दोहा:
एएफसी फुटबॉल कप के आखिरी मुकाबले में इराक के एयर फोर्स क्लब ने बेंगलुरु एफसी को 0-1 से हरा दिया. इस तरह से बेंगलुरु एफसी शनिवार को दोहा में कोई एशियाई खिताब जीतने वाला पहला फुटबॉल क्लब बनने से चूक गया.
आई-लीग का चैंपियन बेंगलुरु क्लब एएफसी कप के फाइनल में पहले भी पहुंच चुका है और वह नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में था, लेकिन कतर स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में उसे इराक के क्लब के हाथों हार का सामना करना पड़ा. एएफसी कप एशिया में दूसरे स्तर की क्लब प्रतिस्पर्धा है.
खास तौर पर दूसरे हाफ में इराकी टीम को बेंगलुरु की तुलना में स्कोर जुटाने के अधिक मौके मिले. इराकी क्लब के स्टार स्ट्राइकर हमादी अहमद अब्दुल्ला ने 71वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को पहला एएफसी कप दिलाया और भारतीय प्रशंसकों को मायूस कर दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आई-लीग का चैंपियन बेंगलुरु क्लब एएफसी कप के फाइनल में पहले भी पहुंच चुका है और वह नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में था, लेकिन कतर स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में उसे इराक के क्लब के हाथों हार का सामना करना पड़ा. एएफसी कप एशिया में दूसरे स्तर की क्लब प्रतिस्पर्धा है.
खास तौर पर दूसरे हाफ में इराकी टीम को बेंगलुरु की तुलना में स्कोर जुटाने के अधिक मौके मिले. इराकी क्लब के स्टार स्ट्राइकर हमादी अहमद अब्दुल्ला ने 71वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को पहला एएफसी कप दिलाया और भारतीय प्रशंसकों को मायूस कर दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट, बेंगलुरु एफसी, इराक एयरफोर्स क्लब, AFC Cup, Football, Bengaluru FC, Iraqi Air Force Club