विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2018

आंध्र प्रदेश : गौतमी नदी में पलटी 40 लोगों को ले जा रही नाव, 2 की मौत, 5 छात्र लापता

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित गौतमी नदी में शनिवार को दोपहर में एक देसी नौका पलट गई जिसके बाद से कई व्यक्ति लापता हैं.

आंध्र प्रदेश : गौतमी नदी में पलटी 40 लोगों को ले जा रही नाव, 2 की मौत, 5 छात्र लापता
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित गौतमी नदी में नाव पलटने से दो की मौत
  • गौतमी नदी में नाव पलटी
  • 40 लोग थे नाव पर सवार
  • 2 की मौत, 5 छात्र लापता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित गौतमी नदी में शनिवार को दोपहर में एक देसी नौका पलट गई जिसके बाद से कई व्यक्ति लापता हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि नौका पर 40 से अधिक व्यक्ति सवार थे जिनमें से अधिकतर छात्र थे. नाव निर्माणाधीन पुल के खंभे से टक्कर के बाद पलट गई. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. बताया जाता है कि 33 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है जबकि नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज जारी हैं. 

यह भी पढ़ें: नये साल पर पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों से भरी नाव नदी में पलटी, 3 की मौत

बताया जा रहा है कि नाव तालारीवारी पालेम से पासुवुल्लांका की ओर जा रही थी. हालांकि, पुलिस और असैन्य अधिकारी घटनास्थल तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ तेलुगू टीवी चैनल बचाए हुए छात्रों के जमीन पर पड़े होने और खंभे के समीप खड़ी नाव की तस्वीरें दिखा रहे हैं.

VIDEO: महाराष्‍ट्र : बच्‍चों से भरी नाव समुद्र में पलटी, 2 की मौत
सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिला अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. गौतमी नदी गोदावरी नदी की सहायक नदी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com