प्रतीकात्मक तस्वीर...
काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश):
एक कार के यहां गौतमी नदी में पलट जाने के कारण उसमें सवार एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई। कार पुडुचेरी के यनम जा रही थी। पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह यनम की सीमा पर स्थित दरियालादीप्पा के पास हुई। मृतकों की पहचान कोप्पाडा साथीराजू (70 साल), उनकी पत्नी धनलक्ष्मी (64 साल), पार्वती (40 साल), रिशिता (7 साल) और अंशिता (5 साल) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति पवन कुमार के भी डूबने की आशंका है, क्योंकि अभी तक उसका कोई पता नही चल पाया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए यनम के सरकारी अस्पताल मे भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह यनम की सीमा पर स्थित दरियालादीप्पा के पास हुई। मृतकों की पहचान कोप्पाडा साथीराजू (70 साल), उनकी पत्नी धनलक्ष्मी (64 साल), पार्वती (40 साल), रिशिता (7 साल) और अंशिता (5 साल) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति पवन कुमार के भी डूबने की आशंका है, क्योंकि अभी तक उसका कोई पता नही चल पाया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए यनम के सरकारी अस्पताल मे भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं