आरएसएस कार्यकर्ता पी. आनंद सीपीएम के एक कार्यकर्ता की हत्या के केस में जमानत पर जेल से बाहर था
तिरुवनंतपुरम:
केरल के त्रिसूर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. पी. आनंद नामक इस शख्स पर आरोप था कि उसने 2014 में माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या की थी. वह इस समय इस मामले में जमानत पर बाहर था. पुलिस ने बताया कि त्रिसूर जिले में आनंद बाइक पर जा रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद कार से कुछ लोग बाहर आए और उन्होंने आनंद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : केरल जैसी हिंसा बीजेपी शासित राज्य में होती तो अवॉर्ड वापसी शुरू हो जाती : जेटली
पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, हम अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं और न ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इस हत्या में कोई राजनीतिक एंगल है.
VIDEO : केरल की खून से रंगी सियासत
उन्होंने हालांकि कहा कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें : केरल जैसी हिंसा बीजेपी शासित राज्य में होती तो अवॉर्ड वापसी शुरू हो जाती : जेटली
पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, हम अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं और न ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इस हत्या में कोई राजनीतिक एंगल है.
VIDEO : केरल की खून से रंगी सियासत
उन्होंने हालांकि कहा कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं