विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2017

बलात्कार मामले में केरल कांग्रेस के विधायक विंसेट के खिलाफ चार्जशीट दायर

पहली बार विधायक बने एम. विंसेंट को बलात्कार, महिला को धमकी भरे फोन करने और उसे आत्महत्या की खातिर उकसाने के आरोपों में जुलाई में गिरफ्तार किया गया था.

बलात्कार मामले में केरल कांग्रेस के विधायक विंसेट के खिलाफ चार्जशीट दायर
केरल कांग्रेस के विधायक एम विंसेट के खिलाफ चार्जशीट दायर.
तिरूवनंतपुरम: केरल में 51 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. पहली बार विधायक बने एम. विंसेंट को बलात्कार, महिला को धमकी भरे फोन करने और उसे आत्महत्या की खातिर उकसाने के आरोपों में जुलाई में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें : 51 वर्षीय महिला से रेप के आरोप में केरल कांग्रेस के विधायक एम. विंसेंट गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक हजार से अधिक पन्ने का आरोपपत्र यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष नेयट्टीनकारा के पुलिस उपाधीक्षक ने दायर की. अदालत ने विंसेंट को 15 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है, जब उन्हें आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए थे कि कांग्रेस विधायक ने उससे दो बार बलात्कार किया था. पीड़िता ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था.

विधायक के खिलाफ कथित तौर पर बलात्कार करने, पीछा करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला 22 जुलाई को दर्ज किया गया था. बहरहाल मामले में जमानत पर चल रहे विंसेंट ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप 'निराधार' हैं और 'राजनीति से प्रेरित' हैं.

VIDEO : 6 गरीब परिवारों के बच्चों के साथ रेप, हाईकोर्ट से लगाई न्याय की गुहार


घटना का पता 19 जुलाई को चला जब महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था और उसके पति ने विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए थे कि वह महिला को लगातार फोन करते थे और उसका उत्पीड़न करते थे. पुलिस ने कहा था कि कोवलम के विधायक ने महिला को कथित तौर पर 900 से अधिक फोन किए थे. महिला ने मजिस्ट्रेट और पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए विधायक के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए थे.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com