विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2025

भाई-भतीजावाद की दुकान बंद होगी...; तमिलनाडु में स्टालिन सरकार पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह

तमिलनाडु में गृह मंत्री अमित शाह ने स्टालिन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार तमिलनाडु के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी. हम राज्य में भाई-भतीजावाद को खत्म करेंगे. राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा.

भाई-भतीजावाद की दुकान बंद होगी...; तमिलनाडु में स्टालिन सरकार पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना
कोयंबटूर:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर जोरदार हमला बोला. गृह मंत्री ने सरकार और उसके नेताओं पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया.  कोयंबटूर, तिरुवन्नामलाई और रामनाथपुरम में बीजेपी जिला कार्यालयों के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भ्रष्टाचार के मामलों में डीएमके के सभी नेताओं के पास मास्टर डिग्री है. उनका एक नेता नौकरी के लिए पैसे के मामले में फंसा है, दूसरा मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध रेत खनन में शामिल है और तीसरा आय से अधिक संपत्ति से संबंधित आरोपों का सामना कर रहा है."

सीएम स्टालिन के आरोपों का शाह ने दिया जवाब

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के आरोपों को खारिज करते हुए शाह ने कहा, "एमके स्टालिन के बयान में कोई सच्चाई नहीं है. मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में तमिलनाडु को 5 लाख करोड़ रुपये दिए हैं." उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री अक्सर दावा करते हैं कि राज्य को केंद्र के हाथों अन्याय का सामना करना पड़ा है. हालांकि, यूपीए और एनडीए के तहत वितरित धन की तुलना से पता चलता है कि असली अन्याय यूपीए शासन में हुआ था." डीएमके का मजाक उड़ाते हुए शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को एमके स्टालिन की पार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल होना चाहिए.

परिसीमन के बाद भी सीटें नहीं होगी कम

गृह मंत्री ने कहा कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि जैसे DMK ने सदस्यता अभियान के जरिए समाज के सभी भ्रष्ट लोगों को DMK में शामिल कर लिया है. एमके स्टालिन और उनके बेटे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कई मुद्दे उठा रहे हैं. आज वे परिसीमन को लेकर बैठक करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने साफ़ कर दिया है कि परिसीमन के बाद भी दक्षिण के किसी भी राज्य की सीटें कम नहीं होंगी. 

परिवारवाद भी जमकर बरसे गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... 2025 की शुरुआत दिल्ली की विजय से हुई है और 2026 तमिलनाडु में NDA की सरकार के साथ समाप्त करेंगे... समय आ गया है कि तमिलनाडु में DMK की देशविरोधी सरकार को समाप्त कर दिया जाए... सभी लोग तमिलनाडु में NDA की सरकार बनाने के लिए अपनी कमर कस लें... तमिलनाडु में बनने वाली सरकार एक नए युग की शुरुआत करेगी. यहां भाई-भतीजावाद की दुकान समाप्त होगी और यहां हमेशा के लिए भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com