काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के दौरान अखिलेश यादव के बैठने के तरीके पर बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाया है.
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के लिए बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी ने पूर्वांचल में पूरी ताकत झोंक दी है. दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की अराधना की तो शाम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भोले बाबा की पूजा करने पहुंचे. काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के दौरान अखिलेश यादव के बैठने के तरीके पर बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाया है. अमित मालवीय ने अखिलेश यादव के पूजा करने के दौरान का वीडियो अपने ट्विटर पेज से शेयर किया तो उसपर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. कुछ ट्विटर यूजर कह रहे हैं कि अखिलेश यादव नमाज की मुद्रा में मंदिर में बैठे थे. वीडियो देखकर कुछ लोग ये भी ट्वीट कर रहे हैं कि मंदिर के पुजारी के टोकने पर अखिलेश यादव ने अपनी बैठने की मुद्रा को बदला. अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में सीएम अखिलेश यादव के पूजा के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हार के डर से ही सही, 'अखिलेश और राहुल मंदिर तो गए, कुछ नया सीखा.' मालवीय के इस ट्वीट के बाद लोगों ने क्या कमेंट किए नीचे पढ़िए.
हार के डर से ही सही, अखिलेश और राहुल मंदिर तो गए, कुछ नया सीखा.. #मोदीमय_काशी pic.twitter.com/a6rQMgKuaO
— Amit Malviya (@malviyamit) March 4, 2017
@malviyamit @ShivduttD hindu ho ya nhi ispa nhi shak hai
— Rakesh mishra (@rakrshmishra) March 5, 2017
Nawab padha ke mudra ma mandir ka ander puja karna baita shram karo
@malviyamit हाँ ईश्वर की वंदना में कैसे बैठा जाता है ये सीखा।
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) March 4, 2017
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. सातवें चरण में आठ मार्च को वोट डाले जाएंगे। वाराणसी क्षेत्र में 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है. वहीं शहर में मुस्लिमों की जनसंख्या भी खासी है. सीट बंटवारे को लेकर वाराणसी में बीजेपी में नाराजगी की खबरें आती रही हैं. शायद इसे ही दूर करने के लिए बीजेपी ने यहां से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तेमाल प्रचार में जमकर कर रही है. प्रधानमंत्री के गढ़ में ताकत दिखाने के लिए सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिलकर भी कोशिश कर रहे हैं. 11 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजें आने हैं.@malviyamit कांशी में नमाज़ी अखिलेश का कारनामा- नमाज़ की अदा में पूजा में बैठा. @sardanarohit
— vkjajoria
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काशी विश्वनाथ मंदिर, अखिलेश यादव, अमित मालवीय, बीजेपी, Kashi Vishwanath Temple, Akhilesh Yadav, Amit Malviya, BJP, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017