तस्वीर : laluprasadrjd@facebook
पटना:
यह सच है कि भारत जैसे देश में जहां मूलभूत ढांचे में काफी कमियां हैं, वहां बारिश से असुविधाएं ज्यादा खड़ी हो जाती हैं। लेकिन इसके बावजूद मॉनसून की खूबसूरती को भी नकारा नहीं जा सकता, कम से कम लालू प्रसाद यादव तो ऐसा ही मानते हैं। भारत के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है, इस बीच लालू यादव इन तस्वीरों में बारिश का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं जो उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है।
लालू की पोस्ट
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लालू यादव ने लिखा है कि बारिश की बूंदों को स्पर्श कर बचपन की यादें ताज़ा हो गई -
बता दें कि बिहार में बाढ़ से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य में कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि अकेले किशनगंज में बाढ़ की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पूर्णिया में सात अन्य कालकवलित हो गए. कटिहार और मधेपुरा जिले में दो-दो व्यक्तियों की जान चली गई।
लालू की पोस्ट
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लालू यादव ने लिखा है कि बारिश की बूंदों को स्पर्श कर बचपन की यादें ताज़ा हो गई -
बता दें कि बिहार में बाढ़ से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य में कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि अकेले किशनगंज में बाढ़ की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पूर्णिया में सात अन्य कालकवलित हो गए. कटिहार और मधेपुरा जिले में दो-दो व्यक्तियों की जान चली गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं