5 प्वाइंट न्यूज : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद केंद्र पर साधा निशाना, गांधी परिवार को सराहा, 5 बातें

नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, आजादी के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस (Congress) ने लोकतंत्र को मजबूत किया. लोकतंत्र खतरे में है.

5 प्वाइंट न्यूज : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद केंद्र पर साधा निशाना, गांधी परिवार को सराहा, 5 बातें

नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, आजादी के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस (Congress) ने लोकतंत्र को मजबूत किया. लोकतंत्र खतरे में है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "देश मे सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई है. सरकार द्वारा नफरत फैलाई जा रही है. अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है."

  2. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "शशि थरूर को बधाई, मिलकर आगे पार्टी को बढ़ाएंगे. मुझे बहुत अच्छा लगा. सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं. उनके नेतृत्व में दो बार केंद्र में और कई राज्यों में सरकार बनाई."

  3. राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा कर रहे हैं. मैं कांग्रेस और देश के लोगों से अपील करता हूं कि भारत जोड़ो अभियान से जुड़ें. 

  4. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. 

  5. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कुल 9,385 वोट डाले गए, जिनमें से 416 मतों को अवैध घोषित किया गया. 8,969 वैध मतों में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट हासिल हुए, जबकि शेष 1,072 वोट शशि थरूर को मिले.