परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल को अब्दुल कलाम द्वीप से दागा गया था (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली :
भारत ने परमाणु-सक्षम अग्नि V बैलिस्टिक मिसाइल का रात में सफल परीक्षण किया. इस अंतरमहाद्वीपीय परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल को ओडिशा के तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से दागा गया था.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
परमाणु-सक्षम अग्नि V बैलिस्टिक मिसाइल 5000 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है.
मिसाइल पर नई तकनीकों और उपकरणों को मान्य करने के लिए परीक्षण किया गया था.
परीक्षण में यह साबित हुआ है कि मिसाइल अब पहले की तुलना में अधिक दूर के लक्ष्य को भेद सकती है.
ये परीक्षण चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़पों के कुछ दिनों बाद किया गया, लेकिन इसकी योजना पहले बनाई गई थी.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह अग्नि-V की नौवीं उड़ान है. इस मिसाइल का यह एक और नियमित परीक्षण था.