माच्छू नदी पर बना पुराना केबल पुल रविवार को गिर गया.
नई दिल्ली:
गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर रविवार की शाम एक सदी पुराना केबल पुल गिर गया. इस हादसे में 91 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पुल टूटा तब उस पर सैकड़ों लोग सवार थे.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
रिपोर्टों के मुताबिक, ओरेवा नाम के एक निजी ट्रस्ट ने सरकार से टेंडर मिलने के बाद पिछले हफ्ते पुल का नवीनीकरण पूरा किया था. अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत के लिए पुल को सात महीने के लिए बंद रखा गया था.
अधिकारियों ने बताया कि पुल मरम्मत के बाद 26 अक्टूबर को फिर से खोल दिया गया था.
आरोप है कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के पुल को फिर से खोल दिया गया.
कल एक वीडियो में कई लोगों को पुल पर कूदते और दौड़ते हुए देखा गया था. उनकी इन हरकतों से केबल ब्रिज हिलता हुआ नजर आया था.
गुजरात के श्रम और रोजगार राज्यमंत्री बृजेश मेरजा ने एनडीटीवी को बताया, "पिछले हफ्ते पुल का नवीनीकरण किया गया था, हम भी हैरान हैं. हम इस मामले को देख रहे हैं."