
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राज्य के शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका में लिखीं हैं ये सारी बातें
14 प्वाइंट में महिलाओं को स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए हैं
लेख छपने के बाद से इसकी हर तरफ आलोचना हो रही है
यह भी पढ़ें : बिग बी ने नए वीडियो में लैंगिक भेदभाव के खिलाफ महिलाओं से आवाज उठाने की अपील की
राज्य के शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका में ये सारी बातें कही गई हैं. राजस्थान सरकार की 'शिविरा' पत्रिका मुख्य रूप से स्कूल टीचर्स पर फोकस है. इसमें शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी बातें प्रकाशित होती हैं. इसी क्रम में नवंबर के अंक में 'स्वस्थ रहने के सरल उपाय' शीर्षक के साथ एक लेख प्रकाशित किया गया है. इसमें महिलाओं को इन तरीकों का पालन करके स्वस्थ रहने की सलाह दी गई है. साथ ही उन्हें फिट और स्वस्थ रहने के 14 उपाय बताए गए हैं.

लेख में लिखा है, स्वस्थ रहना है तो सुबह-सुबह टहलना जरूरी है. टहलने के अलावा दौड़ना, साइकिल चलाना या कोई भी खेलकूद, व्यायाम के अच्छे उपाय हैं. महिलाएं चक्की पीसना, रस्सी कूदना, पानी भरना, झाड़ू पोछा लगाना आदि घर के कामों में भी अच्छा व्यायाम कर सकती हैं. रोज थोड़े समय छोटे बच्चों के साथ खेलना, 10-15 मिनट खुलकर हंसना भी अच्छा व्यायाम होता है. इस लेख के तहत फिट रहने के 14 सलाह दिए गए हैं. इसके बाद से इसकी हर तरफ आलोचना हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं