विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

राजस्थान में बहुमत से फिर सरकार बनाएंगे : मधुसूदन मिस्त्री

भाजपा द्वारा कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का काम ही हो-हल्ला मचाना है. कांग्रेस का काम है लोगों के लिए काम करना, गरीबों को आगे बढ़ाना, राजस्थान को आगे बढ़ाना. राजस्थान की जनता की आर्थिक स्थिति कांग्रेस के शासन में और सुधरेगी इसमें कोई दोराय नहीं है. हम सरकार बहुमत से बनाएंगे और अच्छी तरह से बनाएंगे.’’

राजस्थान में बहुमत से फिर सरकार बनाएंगे : मधुसूदन मिस्त्री

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को यहां कई बैठकें करेगी. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

कांग्रेस नेतृत्व ने पिछले दिनों मिस्त्री को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया था. इसके बाद, पहली बार जयपुर पहुंचे मिस्त्री ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बहुमत से सरकार बनाएंगे.''

भाजपा द्वारा कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का काम ही हो-हल्ला मचाना है. कांग्रेस का काम है लोगों के लिए काम करना, गरीबों को आगे बढ़ाना, राजस्थान को आगे बढ़ाना. राजस्थान की जनता की आर्थिक स्थिति कांग्रेस के शासन में और सुधरेगी इसमें कोई दोराय नहीं है. हम सरकार बहुमत से बनाएंगे और अच्छी तरह से बनाएंगे.''

राजस्थान में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा हमेशा नकारात्मकता से चुनाव जीतना चाहती है...लोगों को डराकर-धमकाकर, कांग्रेस की ऐसी नीति कभी नहीं रही है. भाजपा ऐसा करती है तो उसकी आदत है, वह आदत से मजबूर है, इसमें हम कुछ कर नहीं सकते.''

जयपुर पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं ने मिस्त्री का स्वागत किया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को यहां पार्टी के 'वार रूम' में कई बैठकें होंगी.

ये भी पढ़ें:-
 

"देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा": लोकसभा में बोले पीएम मोदी

I.N.D.I.A.... ऐसा करके विपक्ष ने कर दिए इंडिया के टुकड़े-टुकड़े: लोकसभा में PM का वार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com