राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में खुदकुशी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 14 साल के एक लड़के ने शुक्रवार देर रात वेंटिलेटर ग्रिल से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस (Kota Police) ने बताया है कि खुदकुशी से पहले लड़का रात 3 बजे तक मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगा रही है.
पीड़ित परिवार कोटा के गांधी कॉलोनी में रहता है. मृतक अपनी मां और भाई के साथ यहां रहता था. उसके पिता आर्मी में हैं और इस समय वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं. रेलवे कॉलोनी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज हंसराज मीणा ने बताया कि लड़का 9वीं क्लास में पढ़ता था. शनिवार तड़के उसका शव बेडरूम में वेंटिलेटर ग्रिल से लटका हुआ मिला.
परिवार के सदस्यों के मुताबिक, नाबालिग ने तीन दिन पहले अपनी मां के मोबाइल फोन में गेम डाउनलोड किया था. तब से वह लगातार गेम खेल रहा था. घटना वाली रात वह बेडरूम में 3 बजे तक गेम खेल रहा था. उसी कमरे में उसका भाई पढ़ाई कर रहा था. इसके बाद वह सोने के लिए चला गया.
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह नाबालिग का शव ग्रिल से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में वह उसे अस्पताल लेकर भागे. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं