
Leopard Fear in Balotra: राजस्थान से वन्यजीवों के आतंक की खबरें अक्सर सामने आती रही है. कुछ महीने पहले उदयपुर में आदमखोर तेंदुए ने कई लोगों का शिकार किया था. इसके बाद जयपुर, अजमेर, अलवर, सवाई माधोपुर सहित अन्य जिलों में भी तेंदुए का खौफ देखने को मिला था. अब राज्य के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में पिछले 48 घण्टे से तेंदुए का खौफ जारी है. मामला बालोतरा स्थित रिफाइनरी का है. जहां मंगलवार को तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला किया था. रिफाइनरी में तेंदुए की मौजूदगी से मजदूरों में डर का माहौल है.
वन विभाग की भी टीम तेंदुए को पकड़ने ले लिए मशक्कत कर रही है, लेकिन बड़े क्षेत्र में फैली रिफाइनरी में निर्माण के स्ट्रक्चर व पाइपलाइनों के जाल में तेंदुआ छिपा हुआ है. वन विभाग के 15 सदस्य जिसमे दो रेंजर भी शामिल है तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
कल सुबह सीसीटीवी में टहलता दिखा था तेंदुआ
रिफाइनरी में तेंदुआ कल सुबह करीब 5 बजे दीवार के पास टहलता हुआ दिखाई दिया था, उसके बाद वन विभाग ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह झाड़ियों में भाग गया. बाद में उसके पगमार्क रिफाइनरी के बाहर दिखाई दिए.
तेंदुए के खौफ को देखते हुए आसपास के गांवों में भी एडवाइजरी जारी की गई कि रात मे लोग सावधानी बरतें और अनावश्यक कार्य पर घर से बाहर नहीं निकले. उसके बाद तेंदुआ रिफाइनरी के CDU यूनिट में खड़ी क्रेन पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया. फिर कुछ देर बाद वहां से गायब हो गया. उसके बाद दोबारा ETP एरिया में दिखाई दिया.
वन विभाग के रेंजर जगदीश विश्नोई ने बताया कि रिफाइनरी में तेंदुए की जानकारी मिलने पर विभाग के 15 सदस्यों की टीम लगातार उसे ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास कर रही है, उसे पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया गया है. लेकिन बड़ा क्षेत्र होने व झाड़ियों व पाईपलाईन का जाल होने के कारण तेंदुए को छिपने की जगह मिल रही है.
ग्रामीणों व रिफाइनरी मजदूरों को सतर्क रहने के निर्देश
रिफाइनरी में चल रहे निर्माण कार्य में हजारों मजदूर कार्यरत हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. रिफाइनरी के पास रिहायसी इलाकों में भी सावधानी बरतने की अपील की गई है. रिफाइनरी में तेंदुए की मौजूदगी से मजदूरों में भी डर का माहौल है.
(बालोतरा से अनिल वैष्णव की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं