विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2020

राजस्थान: 2 कॉलेजों में 51 नए पदों को मिली मंजूरी, इसके अलावा कोर्ट में भी इन पदों पर निकलेंगी भर्तियां

साथ ही नवसृजित सेशन न्यायालय जयपुर महानगर-द्वितीय में निश्चित रिटेनरशिप पर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के एक पद के सृजन को मंजूरी दी गई है.

राजस्थान: 2 कॉलेजों में 51 नए पदों को मिली मंजूरी, इसके अलावा कोर्ट में भी इन पदों पर निकलेंगी भर्तियां
जयपुर,:

राजस्थान सरकार ने विभिन्न महाविद्यालयों में 51 नये पद सृजित करने को मंजूरी दी है. इसके साथ ही नवसृजित सेशन न्यायालय जयपुर महानगर-द्वितीय और अपर जिला व सेशन न्यायालय मकराना (नागौर) तथा महुआ (दौसा) में विभिन्न नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसके अनुसार उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ में प्रोफेसर के तीन, एसोसिएट प्रोफेसर के चार तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 13, सेक्शन आफिसर, लैब टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, स्टोरकीपर, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के एक-एक पद के सृजन को मंजूरी दी है.

उन्होंने कृषि महाविद्यालय उम्मेदगंज कोटा में प्रोफेसर के दो, एसोसिएट प्रोफेसर के पांच, असिस्टेंट प्रोफेसर के नौ, सेक्शन आफिसर, लैब टेक्नीशियन, लाइब्रेरी असिस्टेंट व एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के एक-एक तथा लैब असिस्टेंट तथा एलडीसी के दो-दो पदों के सृजन को मंजूरी दी है.

मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का सुचारू संचालन हो सकेगा. प्रस्ताव के अनुसार नवसृजित सेशन न्यायालय जयपुर महानगर-द्वितीय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पद तथा नवसृजित अपर जिला व सेशन न्यायालय मकराना (नागौर) तथा महुआ (दौसा) में लिपिक ग्रेड-प्रथम के एक-एक पद के सृजन की मंजूरी दी है. साथ ही नवसृजित सेशन न्यायालय जयपुर महानगर द्वितीय में निश्चित रिटेनरशिप पर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के एक पद के सृजन को मंजूरी दी गई है.
 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या बेरोज़गारी का मुद्दा बेकार हो चुका है?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com