विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

अलवर के शिवाजी पार्क के पास लापता व्यक्ति का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

Alwar News: मृतक के परिजनों ने बताया कि स्कीम 10 निवासी 40 वर्षीय अभिषेक गोयल सोमवार शाम 4 बजे घर से बैंक जाने की कहकर निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा.

अलवर के शिवाजी पार्क के पास लापता व्यक्ति का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका
Alwar News: थाना प्रभारी नेकीराम ने बताया कि मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

अलवर में एक व्यापारी के कर्ज के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही खुलासा करने की बात कही है. आज सुबह अलवर  शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के विजयनगर मैदान के पास  कच्ची बस्ती क्षेत्र में व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त स्कीम दस निवासी अभिषेक गोयल के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार अभिषेक  सोमवार शाम करीब 4 बजे से लापता था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

परिजनों ने बताया कि स्कीम 10 निवासी 40 वर्षीय अभिषेक गोयल सोमवार शाम 4 बजे घर से बैंक जाने की कहकर निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा. रात 8 बजे परिजनों तलाश की. लेकिन कहीं नहीं मिला. अगले दिन मंगलवार सुबह विजयनगर मैदान के पास कच्ची बस्ती क्षेत्र की तरफ अभिषेक गोयल का शव मिला. अभिषेक ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम करता था. उसके दो भाई हैं, जो दिल्ली व लद्दाख में व्यापार करते हैं.

 मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. थानाप्रभारी नेकीराम ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि विजय नगर के पास एक शव पड़ा हुआ है. मौके पर पुलिस पहुंची तो पहले शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद आसपास देखा तो एक मोबाइल पड़ा हुआ था. उस पर लगातार कॉल आ रहे थे. पुलिस ने कॉल अटेंड किया और परिजनों को सूचना देकर बुलाया. परिजनों ने उस शव की शिनाख्त अभिषेक के रूप में की.

प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला है .मुंह से झाग आ रहे थे. फिलहाल मौके पर मृतक अभिषेक की स्कूटी मिली और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने बताया कि अभी आत्महत्या करने के कारणों का पता नही चला है. पुलिस ने बताया कि अभी जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. अभिषेक की मौत को लेकर शहर में चर्चा है कि कर्जदारी के चलते अभिषेक ने ये कदम उठाया है. इधर, अलवर शहर में कई साल से व्यापारी टारगेट हो रहे हैं. भले व्यापारी सुसाइड करे या उनकी हत्या हो रही है.

      

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com