PM मोदी ‘बेटी बचाओ’ अभियान के लिए इन जिलों को देंगे राष्ट्रीय सम्मान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मार्च को बेटी बचाओ अभियान के लिए सीकर और झुंझुनू जिलों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे.

PM मोदी ‘बेटी बचाओ’ अभियान के लिए इन जिलों को देंगे राष्ट्रीय सम्मान

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पीएम मोदी बेटी सीकर और झुंझुनू को देंगे राष्ट्रीय सम्मान
  • बेटी बचाओ अभियान के लिए देंगे राष्ट्रीय सम्मान
  • आठ मार्च को सीकर और झुंझुनू को मिलेगा सम्मान
सीकर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मार्च को बेटी बचाओ अभियान के लिए सीकर और झुंझुनू जिलों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. दोनों जिलों के जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री आठ मार्च को झुंझुनू में होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे. सीकर जिले के कलेक्टर नरेश ठकराल ने बताया कि ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ अभियान में लगे सभी लोगों की मेहनत का ही फल है कि सीकर जिले ने इस अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

यह भी पढ़ें: बेटियों के अधिकारों के लिए अंबाला से आगरा के लिए पैदल चल पड़ी यह महिला

गौरतलब है कि इस अभियान के शुरू होने के पहले सीकर जिले में लिंगानुपात की स्थिति बेहद खराब थी और 2011 में प्रति हजार लड़कों पर लड़कियों की संख्या गिर कर मात्र 848 रह गयी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अभियान की शुरूआत किये जाने के बाद सीकर जिला प्रशासन ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के तहत जिले में कई नवाचारों के जरिये इस अभियान को शुरू किया. 

VIDEO: संसद के बाहर उत्‍तर पूर्व में जीत की खुशी
इससे जिले के लिंगानुपात की स्थिति में सुधार हो पाया और 2018 में लिंगानुपात प्रति हजार लड़कों पर 930 के लगभग हो गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com