विज्ञापन

"भंगार लेवणो कई थारे" कह कर बुजुर्ग को चिढ़ाते थे लोग, परेशान हो कर शख्स की खुदकुशी

मृतक बुजुर्ग एक रेड़ी लेकर चलता था. ऐसे में कुछ महीने पहले कुछ विदेशी टूरिस्ट उसकी मदद के नाम पर उसके पास आए और उससे बात करने लगे. तभी उन्होंने बुजुर्ग का एक वीडियो भी बना लिया.

"भंगार लेवणो कई थारे" कह कर बुजुर्ग को चिढ़ाते थे लोग, परेशान हो कर शख्स की खुदकुशी
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जोधपुर:

राजस्थान के जोधपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ट्रोलिंग से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली. सोशल मीडिया पर बुजुर्ग का एक वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसे चिढाने लगे. ऐसे में आहत हुए बुजुर्ग व्यक्ति ने लोहावट क्सेब में एक पेड़ पर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक कुछ वक्त पहले एक जापानी महिला ने उस बुजुर्ग व्यक्ति से बातचीत की थी और एक वीडियो बनाया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था और इसके बाद आसपास के लोग बुजुर्ग को भंगार लेने वाला कह कर चिढ़ाने लगे और इस वजह से बुजुर्ग व्यक्ति की भावनाएं आहत हो गईं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चिढाने लगे थे लोग

मृतक बुजुर्ग एक रेड़ी लेकर चलता था. ऐसे में कुछ महीने पहले कुछ विदेशी टूरिस्ट उसकी मदद के नाम पर उसके पास आए और उससे बात करने लगे. तभी उन्होंने बुजुर्ग का एक वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो में बुजुर्ग कहता है "भंगार लेवणो कई थारे" और फिर आगे निकल जाता है. इसके बाद यह वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा. 

कई महीनों से बुजुर्ग को चिढ़ा रहे थे लोग

इसके बाद बुजुर्ग जहां भी जाता वहां लोग उसे "भंगार लेवणो कई थारे" कह कर चिढ़ाने लग जाते और इस वजह से वो लोगों के पीछे भागता. ऐसे में कई अन्य लोगों ने भी बुजुर्ग का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डालने लग गए. जानकारी के मुताबिक ऐसा पिछले कई महीनों से हो रहा था. ऐसे में इस ट्रोलिंग से परेशान आकर बुजुर्ग व्यक्ति ने लोहावट में स्टेट हाईवे के पास एक पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. 

जोधपुर के लोहावट में शख्स ने की खुदकुशी

आत्महत्या की सुचना पर मौके पर पहुंची लोहावट थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और लोहावट अस्पताल की मोर्टरी में रखवाया. पुलिस को बुजुर्ग के पास जो दस्तावेज मिले उनके आधार पर उन्होंने बुजुर्ग की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है. मृतक के पास मिले दस्तावेजों के मुताबिक उसका नाम प्रताप राम है और वह चौहटन बाड़मेर के निवासी थे. इसके बाद अब लोहावट पुलिस ने चौहटन पुलिस से उसकी अन्य जानकारी मांगी है. वहीं इस मामले में जोधपुर रेंज आईजी ने बताया कि जो घटना हुई वह बड़ी शर्मसार करने वाली घटना है और इस मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट दाखिल किया हलफनामा
"भंगार लेवणो कई थारे" कह कर बुजुर्ग को चिढ़ाते थे लोग, परेशान हो कर शख्स की खुदकुशी
राजस्थान : भजनलाल सरकार ने मुख्य चुनाव अधिकारी समेत 6 IAS का किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
Next Article
राजस्थान : भजनलाल सरकार ने मुख्य चुनाव अधिकारी समेत 6 IAS का किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com