विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2019

राजस्थान के सिरोही के पास मिग-27 एयरक्राफ्ट क्रैश, रूटीन उड़ान पर था विमान

पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा. शुरुआती रिपोर्ट में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.

राजस्थान के सिरोही के पास मिग-27 एयरक्राफ्ट क्रैश, रूटीन उड़ान पर था विमान
विमान रूटीन उड़ान पर था.
नई दिल्ली:

भारतीय वायु सेना का एक मिग 27 लड़ाकू विमान रविवार को राजस्थान में जोधपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि पायलट खुद को सुरक्षित बचाने में सफल रहा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिग 27 यूपीजी विमान ने उतरलाई वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन विमान के इंजन में आई समस्या की वजह से यह सिरोही जिले में दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि पायलट खुद को विमान से सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहा. 

सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है और प्राथमिक खबरें संकेत देती हैं कि इस हादसे में जान माल की हानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि विमान नियमित मिशन पर था. 

सिरोही जिले के पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि यह लड़ाकू विमान सिरोही जिले में गोडाना बांध के निकट शिवगंज पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर ली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com