
- राजस्थान की राजधानी जयपुर के अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मंजिल पर ICU में भीषण आग लगी
- आग लगने के समय ICU में कई मरीज और उनके परिजन मौजूद थे जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना
- अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ही सभी मरीजों को ICU से बाहर शिफ्ट करना शुरू कर दिया था
राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात आग लग गई. आग ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में लगी. हादसे के समय वार्ड में कई मरीज भर्ती थे. आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया. काफ़ी देर तक अस्पताल के बाहर सड़क पर मरीजों को रखना पड़ा.

4 से 5 को बर्न इंजरी
सूचना पर दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस अस्पताल प्रशासन और दमकलकर्मियों ने आईसीयू से 11 मरीजों को बाहर बाहर निकाला. जिसमें एक मरीज की मौत होने की खबर है. चार से पांच मरीजों को बर्न इंजरी हुई हैं जिनकी हालत गंभीर है. अस्पताल स्टाफ के चार-पांच लोग भी स्मोक की वजह से बीमार हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने क्या बताया
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार जिन मरीजों को बर्न इंजरी हुई है उनका इलाज किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी मरीजों को निकालने में सहयोग किया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग संभवतः किसी में शॉर्ट सर्किट से लगी होगी.
मामले की जांच के आदेश
हालांकि अभी आग लगने की सही वजह पता नहीं चल सकी है. इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.
राजस्थान की राजधानी जयपुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग लग गई. ये आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित ICU में लगी, जहां उस समय कई मरीज और उनके परिजन मौजूद थे. आग लगते ही अस्पताल में तुरंत अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ICU में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर शिफ्ट किया गया. इसके अलावा फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच रही है.
अभी तक की शुरुआती जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि इस दौरान कुछ मरीजों को बर्न इंजरी हुई है. जैसे ही अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली वैसे ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल इस खबर के और अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं