राजस्थान में गुर्जर समुदाय (Gujjar agitation) के लोग आरक्षण (Gujjar reservation) की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन पर हैं. गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में गुर्जरों की महापंचायत हुई और आंदोलन का फ़ैसला लिया गया. इसके बाद बड़ी संख्या में गुर्जर सवाई माधोपुर में रेलवे ट्रैक पर धरना देने बैठ गए. इससे दिल्ली मुंबई रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. दरअसल, गुर्जर समुदाय प्रदेश में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. गुर्जरों के इस आंदोलन का असर अब ट्रेनों पर काफी दिखने लगा है. गुर्जर आंदोलन की वजह से राजस्थान में 7 ट्रेनों का रूट बदला गया है, वहीं 1 को रद्द किया गया है और कई और ट्रेनें भी प्रभावित हैं. आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर तंबू गाड़कर और अलाव जलाकर बैठे हैं. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आंदलोनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
Gujjar Agitation in Rajasthan live Updates:
Members of Gujjar community sitting on railway track in Maksudanpura of Sawai Madhopur in protest as part of reservation movement say "We have good CM&a good PM. We want that they listen to the demands of Gujjar community. It isn't an uphill task for them to provide reservation." pic.twitter.com/lM4TDF7WRh
- ANI (@ANI) February 9, 2019
Rajasthan: Visuals from Malarna Dungar station in Maksudanpura village of Sawai Madhopur dist as reservation movement by Gujjar community in the state continues today.7 trains in Kota Division of Western Central Railway diverted, 1 cancelled, 3 short originated&1 short terminated pic.twitter.com/AAtdMFCJNl
- ANI (@ANI) February 9, 2019
7 trains in Kota Division of Western Central Railway have been diverted, 1 cancelled, 3 short originated and 1 short terminated due to protest of the Gujjar community over the matter of reservation.
- ANI (@ANI) February 9, 2019