विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

गैंगस्टर आनंदपाल के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, परिजन मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अडिग

पुलिस ने स्थानीय अदालत के आदेश के बाद दोबारा पोस्टमार्टम करवा कर नागौर जिले के पैतृक गांव सांवराद गांव में आनंदपाल के शव को कल उनकी पुत्री योगिता सिंह ओर मामा को सुपुर्द कर दिया था.

गैंगस्टर आनंदपाल के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, परिजन मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अडिग
जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के मालेसर में गत शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये वांछित गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. परिजन मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अडिग हैं.

पुलिस ने स्थानीय अदालत के आदेश के बाद दोबारा पोस्टमार्टम करवा कर नागौर जिले के पैतृक गांव सांवराद गांव में आनंदपाल के शव को कल उनकी पुत्री योगिता सिंह ओर मामा को सुपुर्द कर दिया था.

नागौर पुलिस अधीक्षक पारिस अनिल देशमुख ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये मृतक आनंदपाल के परिजनों की ओर से अदालत से दोबारा पोस्टमार्टम में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के आधार पर कराये जाने का आग्रह किया था. इसकी पालना की गई है और जांच बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक की देखरेख में उच्च अधिकारी को सौंपी गई है, और यदि परिजन इस जांच में कोई बदलाव चाहते है तो उन्हें अदालत से अनुमति लेनी होगी.

आनंदपाल के परिजन पुलिस मुठभेड़ मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर मृतक का शव लेने को तैयार नहीं हो रहे थे. हालांकि स्थानीय अदालत में मृतक आनंदपाल की मां की ओर से दायर अर्जी के बाद अदालत के निर्देशानुसार पर गत 30 जून को चूरू के जिला अस्पताल में मृतक आनंदपाल का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया. कल मृतक आनंदपाल के परिजनों ने शव को स्वीकार कर लिया था और उनकी मांग माने जाने तक शव को बर्फ की सिल्लाओं पर रख रखा है.

देशमुख ने बताया कि पैतृक गांव के उपखंड लाडनू और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किये गये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com