
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान के बारन जिले में अपनी पत्नी को एक बार में तीन तलाक बोलकर उससे रिश्ता तोड़ने पर व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. बारन जिले के अंटा शहर की 24 वर्षीय शबरून्नीसा ने थाने में मंगलवार शाम को अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने बेटे के लिए उसे कैरम बोर्ड देने की कोशिश की जिसे उसने लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में उसके पति ने एक बार में तीन तलाक दे दिया. महिला फिलहाल अपने मायके में रहती है और उसने पहले से ही अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया हुआ है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
VIDEO: फादर ऑफ इंडिया पर छिड़ा संग्राम
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)