विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

झीरम हमले के आरोपी तीन नक्सली ढेर

झीरम हमले के आरोपी तीन नक्सली ढेर
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। तीनों नक्सलियों पर झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमले में शामिल होने का आरोप है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेटापाल गांव के जंगल में कार्रवाई कर तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है।

कश्यप ने बताया कि पुलिस को कटेकल्याण थाना क्षेत्र में नक्सली गतिवधि की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद जिला पुलिस बल के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब लाखापाला और तुर्मपारा गांव के मध्य मेटापाल गांव के जंगल में पहुंचा तो नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। जब पुलिस दल ने घटनास्थल पर छानबीन की तो वहां तीन नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य बालसिंह उर्फ मासा तथा दो अन्य नक्सलियों के शव तथा तीन हथियार जिसमें एक 315 बोर पिस्टल और दो भरमार बंदूक हैं, बरामद किया गया। बाल सिंह के सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई कर नक्सली बालसिंह को मार गिराया है। पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। कल्लूरी ने बताया कि मारे गए तीनों नक्सली वर्ष 2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले में शामिल थे। इस हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 31 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि झीरम घाटी हमले के दौरान बालसिंह दरभा डिविजन में कांगेरघाटी लोकल गुरिल्ला स्क्वाड का कमांडर था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि झीरम हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। झीरम हमले के आरोपियों की मौत के बाद इसकी जानकारी एनआईए को दी जा रही है। कल्लूरी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है तथा पुलिस ने इस वर्ष जनवरी में 18 नक्सलियों को मार गिराया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सल हमला, झीरम नक्सली हमला, कांग्रेस नेताओं की हत्या, Chhattisgarh, Naxal Attack, Jhiram Naxal Attack, Congress Leaders Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com