विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2019

डिस्को में इस पंजाबी गर्ल का तहलका, धमाकेदार 'भांगड़ा' से मचा दी धूम...देखें Video

मशहूर पंजाबी डांसर मनप्रीत टुर (Manpreet Toor) इस बार डिस्को में भागड़ा करती नजर आईं, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

डिस्को में इस पंजाबी गर्ल का तहलका, धमाकेदार 'भांगड़ा' से मचा दी धूम...देखें Video
मनप्रीत टुर (Manpreet Toor) ने डिस्को में दिखाया 'भांगड़ा'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनप्रीत टुूर का नया वीडियो हुआ वायरल
डिस्को में किया धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी डांसर मनप्रीत टुर (Manpreet Toor) का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में मनप्रीत डिस्को में अपने 'भांगड़े' से सबके होश उड़ा रही हैं. 'भंगड़ा पाउंदी (Bhangra Paundi)' सॉन्ग पर मनप्रीत टुर सिंगर पीबीएन (PBN) के साथ मिलकर डिस्को में जमकर डांस कर रही हैं. हालांकि यह गाना तो पुराना है, लेकिन इस सॉन्ग को अब  तक 77 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनका ये डांस वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में मनप्रीत और पीएनबी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. 

पवन सिंह ने इस भोजपुरी सॉन्ग से YouTube पर मचाई धूम, खूब देखा जा रहा Video


मनप्रीत टुर (Manpreet Toor) के वीडियो वैसे भी आते ही छा जाते हैं. इस बार भी उनके वीडियो के साथ ऐसा ही हुआ है. उनकी डांसिंग स्टाइल यूनिक होने की वजह से लोग उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं. हाल ही में उनका 'आंख मारे' (Aankh Marey) सॉन्ग पर धमाकेदार डांस वीडियो हुआ था. यह सॉन्ग फिल्म 'सिंबा' (Simmba) का है, जिसे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और मीका सिंह ने मिलकर गाया है. कुल मिलाकर मनप्रीत टुर के डांस वीडियो ने फिर से धमाल मचाया दिया है.

'दबंग 3' का नया सॉन्ग 'हबीबी के नैन' सॉन्ग हुआ रिलीज, इस अंदाज में नजर आए सलमान खान

बताया जाता है कि मनप्रीत टुर (Manpreet Toor) को डांस टीचर के तौर पर भी जाना जाता है. वो नए अंदाज में ऑनलाइन वीडियो बनाकर डांस सिखाती हैं. उनके कई टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में वो बॉलीवुड, भांगड़ा और गिद्दा जैसी डांसिंग स्टाइल करती दिख रही है. इन वीडियो में इनके स्टेप्स वाकई बहुत कमाल के हैं. खबरों के मुताबिक, उन्होंने साल 2004 से ही डांस सिखाना शुरू कर दिया था.  मनप्रीत टुर के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स भी काफी संख्या में हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: