
Punjabi Singer मास्टर सलीम का 'भोले दी बारात' सॉन्ग हुआ वायरल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाबी सिंगर हैं मास्टर सलीम
फिल्मों के लिए भी कर चुके हैं गायकी
'ढोल जगीरो' का है फेमस सॉन्ग
कांवड़िये गा रहे मनोज तिवारी के ये भोजपुरी सॉन्ग, सावन में छाए 'बोल बम' के गाने... देखें Video
मास्टर सलीम का 'भोले दी बारात' सॉन्ग 2016 में रिलीज हुआ था, और इसे उस समय भी खूब पसंद किया गया था. पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के इस सॉन्ग को अभी तक लगभग 80 लाख बार देखा जा चुका है, और सावन के महीने में जब श्रद्धालु कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं, इस सॉन्ग को फिर से सुना जाने लगा है. वैसे भी मास्टर सलीम अपनी गायकी की वजह से दुनिया भर में खास पहचान रखते हैं. इस सॉन्ग को सुनने के बाद उनकी गायकी का जादू बखूबी समझ में भी आ जाता है. 'भोले दी बारात' का म्यूजिक विंजय विनायक ने दिया है और लिरिक्स शिवानी टाक ने लिखी हैं.
आम्रपाली दुबे पार्वती तो पवन सिंह बनें भगवान शंकर, म्यूजिक वीडियो से ऐसे मचाएंगे तहलका
Fanney Khan के प्रमोशन पर ऐश्वर्या राय बच्चन को आया गुस्सा, बोलीं- दिस साइड कहते हुए निकल गई...देखें Video
मास्टर सलीम पंजाबी के मशहूर सूफी गायक उस्ताद पूरन शाह कोटी के बेटे हैं और हंसराज हंस और जसबीर जस्सी जैसे धुरंधर सिंगर उनके शागिर्द रह चुके हैं. 38 वर्षीय मास्टर सलीम का जन्म पंजाब के शाहकोट में हुआ है. सलीम ने छह साल की उम्र से ही गायकी शुरू कर दी थी. मास्टर सलीम की पहली एल्बम उस समय आई थी जब वे 10 साल के थे. मास्टर सलीम के सॉन्ग जमकर वायरल होते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं