'52 गज का दामन' सॉन्ग से मशहूर हुईं हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने नया धमाल कर दिया है. इस बार वह पंजाबी के सुपरहिट सॉन्ग का हरियाणवी वर्जन लेकर आई हैं, और इसने भी यूट्यूब पर फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 19 वर्षीय रेणुका ने पंजाबी सॉन्ग 'लौंग लाची' का हरियाणवी वर्जन गाया है. इस गाने में न सिर्फ उनकी आवाज है बल्कि वह खूब डांस भी कर रही हैं. इस वजह से सॉन्ग को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. यह सॉन्ग 31 मार्च को रिलीज हुआ था और इसे लगभग 34 लाख बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
'लौंग लाची' के हरियाणवी वर्जन को रेणुका पंवार ने गाया है और उनका साथ दिया है विवेक राघव ने. इस हरियाणवी गाने में म्यूजिक गुरमीत सिंह का है. इसके बोल हरमनजीत और रेणुक पंवार ने मिलकर लिखे हैं. इस तरह रेणुका पंवार ने एक और चार्टबस्टर दिया है, जिसके बोल के साथ फिल्मांकन भी फैन्स को जमकर पसंद आ रहा है.
रेणुका पंवार के 'लौंग लाची' को लेकर फैन्स कह रहे हैं, 'सिंगिंग, डांसिंग, राइटिंग, एक्टिंग, एक्सप्रेशन, इंडस्ट्री में टैलेंट का कम्प्लीट पैकेज हैं रेणुका.' बता दें कि रेणुका पंवार उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव से हैं. फैन्स उन्हें 'हरियाणवी' क्वीन के नाम से भी जानते हैं. रेणुका पंवार का '52 गज का दामन' सॉन्ग यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुका है. रेणुका पंवार ने 'चटक मटक सॉन्ग', 'छम्मक छल्लो', 'सूट पलाजो' और 'परांदा' जैसे गानों से भी खूब धमाल मचाया है.
एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले स्पॉट हुए : ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं