नवजोत कौर और नवजोत सिंह सिद्धू की फाइल तस्वीर
चंडीगढ़:
आवाज़-ए-पंजाब के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर और परगट सिंह 28 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. पार्टी के पंजाब अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये जानकारी ट्वीट के जरिये दी.
कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस में शामिल होने के दोनों के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव से पहले समान सोच वाले नेताओं के साथ आने से पार्टी और मजबूत होगी.
इससे पहले, बुधवार दिन में आवाज़-ए-पंजाब के दोनों नेता दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मिले और इसके बाद चंडीगढ़ में कैप्टन अमरिंदर से मुलाक़ात के बाद पार्टी में शामिल होने के फैसले पर मुहर लगी.
सितंबर में पूरे धूमधाम के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने सियासी मंच आवाज़-ए- पंजाब बनने का ऐलान किया था और समान सोच वाली पार्टियों को साथ आने का न्योता दिया था. रविवार को आवाज़-ए-पंजाब के दो नेता- बैंस बंधु ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद से ही सिद्धू के कांग्रेस के साथ जाने की अटकलें लग रही थी. पार्टी सूत्रों की मानें तो नवजोत सिद्धू भी जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम लेंगे.
कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस में शामिल होने के दोनों के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव से पहले समान सोच वाले नेताओं के साथ आने से पार्टी और मजबूत होगी.
इससे पहले, बुधवार दिन में आवाज़-ए-पंजाब के दोनों नेता दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मिले और इसके बाद चंडीगढ़ में कैप्टन अमरिंदर से मुलाक़ात के बाद पार्टी में शामिल होने के फैसले पर मुहर लगी.
सितंबर में पूरे धूमधाम के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने सियासी मंच आवाज़-ए- पंजाब बनने का ऐलान किया था और समान सोच वाली पार्टियों को साथ आने का न्योता दिया था. रविवार को आवाज़-ए-पंजाब के दो नेता- बैंस बंधु ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद से ही सिद्धू के कांग्रेस के साथ जाने की अटकलें लग रही थी. पार्टी सूत्रों की मानें तो नवजोत सिद्धू भी जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवजोत सिंह सिद्धू, नवजोत कौर, परगट सिंह, कांग्रेस, आवाज ए पंजाब, अमरिंदर सिंह, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Najvot Singh Sidhu, Navjot Kaur, Pargat Singh, Congress, Awaaz-E-Punjab, Amrinder Singh, Punjab Polls 2017