
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)
मोरिंडा (पंजाब):
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के दो विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के आलोक में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी से दलबदल होने का विधानसभा में जीत की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
विधायक महेश इंदर सिंह और राजविंदर कौर भागिके के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बादल ने संवाददाताओं से कहा, ‘शिअद के जो नेता आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी संभावना की आस में पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, वे हमारी पार्टी की जीत की संभावना पर बमुश्किल कोई असर डालेंगे.’
इससे पहले शिअद विधायक सरवन सिंह फिल्लौर टिकट नहीं मिलने पर विपक्षी पार्टी में चले गए थे. दलबदल करने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए बादल ने कहा, ‘ऐसे नेता अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार नहीं थे. जिस किसी को पार्टी का टिकट नहीं मिलता वह अन्य दलों के प्रति अपनी निष्ठा बदलने में वक्त नहीं गंवाते.’
उन्होंने कहा, ‘ये दलबदलू राजनीतिक रूप से हमेशा के लिए बर्बाद हो जाएंगे.’ उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह से कहा कि वह सत्ता हासिल करने का झूठा वादा कर लोगों को बेवकूफ न बनाएं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विधायक महेश इंदर सिंह और राजविंदर कौर भागिके के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बादल ने संवाददाताओं से कहा, ‘शिअद के जो नेता आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी संभावना की आस में पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, वे हमारी पार्टी की जीत की संभावना पर बमुश्किल कोई असर डालेंगे.’
इससे पहले शिअद विधायक सरवन सिंह फिल्लौर टिकट नहीं मिलने पर विपक्षी पार्टी में चले गए थे. दलबदल करने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए बादल ने कहा, ‘ऐसे नेता अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार नहीं थे. जिस किसी को पार्टी का टिकट नहीं मिलता वह अन्य दलों के प्रति अपनी निष्ठा बदलने में वक्त नहीं गंवाते.’
उन्होंने कहा, ‘ये दलबदलू राजनीतिक रूप से हमेशा के लिए बर्बाद हो जाएंगे.’ उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह से कहा कि वह सत्ता हासिल करने का झूठा वादा कर लोगों को बेवकूफ न बनाएं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल, शिअद, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, दलबदलू, Prakash Singh Badal, Shiromani Akali Dal, SAD, Punjab Assembly Elections 2017, Turncoats