क्या लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट और मजीठिया केस की सुनवाई के जुड़े हैं तार? CM चन्नी ने कहा - 'संभव है'

सीएम ने कहा, 'यह संभावना हो सकती है. ब्‍लास्‍ट लुधियाना में उस समय हुआ जब मोहाली में मजीठिया केस की सुनवाई हो रही थी. इसके बीच लिंक की संभावना है जिसकी जांच की जरूरत है.'

क्या लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट और मजीठिया केस की सुनवाई के जुड़े हैं तार? CM चन्नी ने कहा - 'संभव है'

सीएम चन्‍नी ने बताया, उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है.

चंडीगढ़ :

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी (Punjab CM Charanjit Channi)ने कहा है कि लुधियाना में गुरुवार को कोर्ट परिसर में हुए विस्‍फोट और ड्रग्‍स केस, जिसमें पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, के बीच लिंक होने की संभावना है. चन्‍नी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्‍होंने विस्‍फोट की जांच के लिए केंद्र की मदद मांगी है. सीएम ने कहा, 'यह संभावना हो सकती है. ब्‍लास्‍ट लुधियाना में उस समय हुआ जब मोहाली में मजीठिया केस की सुनवाई हो रही थी. इसके बीच लिंक की संभावना है जिसकी जांच की जरूरत है.'

सीएम ने यह भी कहा कि लुधियाना कोर्टरूम ब्‍लास्‍ट में फिलहाल पाक एजेंसियों या खालिस्‍तान ग्रुप्‍स की संलिप्‍तता के कोई सबूत नहीं है. चन्‍नी ने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है. सीएम का यह बयान उनके ही उप मुख्‍यमंत्री सुख‍जिंदर रंधावा से मेल नहीं खाता. रंधावा के पास राज्‍य के गृह मंत्री का भी प्रभार है, उन्‍होंने कहा था कि लुधियाना ब्‍लास्‍ट में बाहर ताकतों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. सीएम चन्‍नी ने भी गुरुवार को इसी तरह की बात कही थी जब उन्‍होंने लुधियाना ब्‍लास्‍ट को अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर और कपूरथला के गुरुद्वारा में 'बेअदबी' के कथित मामले से जोड़ा था. मोहाली कोर्ट में ड्रग तस्‍करी मामले में  अकाली दल लीडर बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत की मांग कर रहे हैं. 

लुधियाना कोर्ट में हुए ब्‍लास्‍ट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम चन्‍नी ने कहा था,  'चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में कुछ पंजाब विरोधी ताकतें, शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है. पहले स्‍वर्ण मंदिर पर बेअदबी की कोशिश की गई अब ब्‍लास्‍ट की घटना सामने आई हैं. दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा.'

"पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग": गुरदासपुर रैली में अरविंद केजरीवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com