
सुखबीर बादल की फाइल तस्वीर
दीनानगर (पंजाब):
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनाव अभियान के दौरान उसने झूठे वादे किए और अकाली दल के कुछ कार्यकर्ता और नेता भी इस तरह के दुष्प्रचार में फंस गए.
पुराना शाला गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में केवल झूठ बोल कर और दुष्प्रचार कर सरकार बनाई है. उन्होंने (कांग्रेस ने ) अपने झूठ से मतदाताओं के साथ-साथ अकाली दल कार्यकर्ताओं एवं नेताओं तक को गुमराह किया और वे उनके झांसे में आ गए.'
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री पर बलात्कार का मामला दर्ज, शिरोमणि अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दिया
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर शिअद की सहयोगी भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे बादल ने राज्य सरकार पर गुरदासपुर लोकसभा उप चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग करने का आरोप भी लगाया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुराना शाला गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में केवल झूठ बोल कर और दुष्प्रचार कर सरकार बनाई है. उन्होंने (कांग्रेस ने ) अपने झूठ से मतदाताओं के साथ-साथ अकाली दल कार्यकर्ताओं एवं नेताओं तक को गुमराह किया और वे उनके झांसे में आ गए.'
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री पर बलात्कार का मामला दर्ज, शिरोमणि अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दिया
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर शिअद की सहयोगी भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे बादल ने राज्य सरकार पर गुरदासपुर लोकसभा उप चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग करने का आरोप भी लगाया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं