
Stabbing in Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान हमलावरों ने चाकू मारकर 4 छात्रों को घायल कर दिया. जिनमें से एक छात्र की मौत हो गई.मरने वाले छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है. आदित्य हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. वह PU में टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था.
स्टेज के पीछे 2 गुटों में हुई झड़प
मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को PU में मासूम शर्मा का शो चल रहा था. इसी दौरान स्टेज के पीछे 2 गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए.
तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस झड़प की कई तस्वीरें और सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें छात्र आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें एक छात्र की पीठ में चाकू लगा नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं