पंजाब के अमृतसर से रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी एनआरआई बेटी की हत्या की और बाद में खुदको फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार घटना अमृतसर के गुलमोहर एवेंयू की है. पुलिस ने मृतक की पहचान 60 वर्षीय डेविड मसिह के रूप में की है जबकि उसकी बेटी की पहचान 35 वर्षीय निलोफर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी पेशे से इंजीनियर था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
लड़की के थे दूसरी जाति के युवक के साथ संबंध, गुस्साए बाप ने गला घोंटकर मार डाला
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच से तो ऐसा लगता है कि आरोपी युवक डिप्रेशन में था. इसी वजह से उसने पहले अपनी बेटी की हत्या की और बाद में खुदको फांसी लगाई. पुलिस के अनुसार घर में दंपति और उसकी बेटी रह रही थी. घटना के समय लड़की मां पास के चर्च में गई थी तभी आरोपी ने घटना को अंजाम दिया और खुदको फांसी लगा ली. पुलिस की जांच में पता चला है विदेश में रहने वाली आरोपी की बेटी कुछ दिन पहले ही अमृतसर आई थी. (इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं