विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

पंजाब के लोग तय करें, गिल्ली-डंडा खेलने वाली सरकार चाहिए या अच्छे स्कूल देने वाली : अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'वह (चन्‍नी) कह रहे हैं आम आदमी मैं हूं.मुझे गिल्ली डंडा खेलना खेलना आता है केजरीवाल को आता है क्या?

केजरीवाल ने कहा, सीएम चन्‍नी साहब झूठे ऐलान करने में लगे हुए हैं

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पंजाब में लंबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, 'आजकल पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. कैप्टन साहब पहले सीएम थे,  झूठे वादे किये. जब कांग्रेस को लगा कैप्टन साहब के चलते हार जाएंगे तो बदलकर चरणजीत सिंह चन्नी को ले आये.चन्नी से बड़ा नौटंकीबाज़ आजतक नहीं देखा, एक इंटरव्‍यूमें कह रहे थे लोग मेरे बाथरूम में मिलने आ जाते हैं. उनका खूब मज़ाक बन रहा है. ऐसे पंजाब का भविष्य कैसे आगे बढ़ेगा.' केजरीवाल ने कहा, 'वह (चन्‍नी)कह रहे हैं आम आदमी मैं हूं.मुझे गिल्ली डंडा खेलना खेलना आता है केजरीवाल को आता है क्या? मुझे गिल्ली डंडा खेलना नहीं आता आपके बच्चों के स्कूल बनवाने आते हैं. मुझे कंचे खेलने नहीं आते लेकिन आपके परिवार के लिए मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनवाना पड़ता है. मुझे टेंट लगाना नहीं आता लेकिन आप की बिजली मुफ्त करना आता है.गाय का दूध निकालना नहीं आता लेकिन 24 घंटे मुफ्त बिजली देने आती है. पंजाब के लोग तय करें कि उनको गिल्ली डंडा खेलने वाली सरकार चाहिए या अच्छे स्कूल देने वाली. ' 

उन्‍होंने कहा कि आज पंजाब कांग्रेस की सरकार बन गई है किसी की आपस में नहीं बनती है.चन्नी, सिद्धू, बाजवा सब आपस में लड़ रहे हैं कैबिनेट में इनकी गुत्‍थमगुत्‍थी हो रही है. चन्नी साहब के इलाके में रेत चोरी हो रही है, ऐसा  हो सकता है उनको ना पता हो? ऊपर से लेकर नीचे नीचे विधायक मंत्री सब चोरी करने में लगे हैं. AAP संयोजक ने कहा, 'चन्नी साहब झूठे ऐलान करने में लगे हैं.कोई बता रहा था पंजाब के ऊपर तीन करोड रुपए का क़र्ज़ था.दिल्ली के ऊपर भी कर्ज़ था लेकिन आज दिल्ली सरकार मुनाफे में चल रही है. हमारी सरकार बनेगी इनसे एक एक पैसे का हिसाब लेंगे इन्होंने ही सारा पैसा खाया है. वे कहते हैं महिलाओं को ₹1000 देने का पैसा कहां से आएगा. महिलाओं को 1000 देने में ₹10,000 करोड़ का खर्चा आएगा.दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आता है और 24 घंटे बिजली आती है पंजाब में भी ऐसा ही करेंगे इसके लिए 12,000 करोड रुपए का खर्च आएगा. पंजाब का बजट 1,70,000 करोड़ हैं, 20% भी अगर कलेक्शन होता है तो हर साल 34000 करोड रुपए यह नेता खा जाते हैं हर साल. हमारी सरकार बनेगी तो यह पैसा स्विस बैंक में नहीं जाएगा मेरी माताओं और बहनों के अकाउंट में जाएगा.चन्नी साहब कहते हैं कि पंजाब के स्कूल देश में सबसे अच्छे हैं, जबकि खंडहर बने हुए हैं, जैसे हम दिल्ली में स्कूल अच्छे किये ऐसे ही पंजाब में भी करेंगे. पंजाब के टीचर्स नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं उनको पीटा जा रहा है.दिल्ली में हमें अस्पताल में से कोई भी हमारी हो सारा इलाज मुफ़्त होता है.

केजरीवाल ने कहा, 'यह लोग मुझ को गाली देते हैं कि केजरीवाल पैसे लुटा रहा है लेकिन मैं पैसे जनता के ऊपर लुटा रहा हूँ. आज  चन्नी साहब बीमार हो जाए उनका सारा इलाज फ्री होगा ऐसे ही अब आम जनता का इलाज भी फ्री होगा.कांग्रेस चारों तरफ घूम-घूमकर कह रही है कि SC भाईचारे लोग हमको वह दे दो हमने SC को CM बना दिया. चन्नी आपके समाज से हो सकता है, केजरीवाल आपका भाई है. 1966 में पंजाब बना, हरियाणा अलग हुए। तब से 25 साल कांग्रेस राज किया, अकाली ने 19 साल राज किया. मैं आपसे सिर्फ 5 साल मांग रहा हूं अगर पसंद ना आए तो अगली बार हटा देना. कांग्रेस को 25 साल दिए तो जब 25 साल में ही कुछ नहीं किया तो आप क्या करेंगे अकाली हो तो 19 साल भी जब 19 साल में ही कुछ नहीं किया तो अब क्या करेंगे. दिल्ली के लोगों ने 5 साल दिए थे हमेशा काम करके दिखाया, लोगों ने हमें फिर से चुना है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com