विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2021

अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में निकाली तिरंगा यात्रा, बोले-पंजाब में AAP की सरकार बनी तो करेंगे ये दो बड़े काम..

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सबको अब पंजाब की तरक्की के लिए काम करना है, इसे खुशहाल बनाना है. ' किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP)के संयोजक ने कहा, 'किसानों का सलाम, इस पूरे आंदोलन की अगुवाई पंजाब के लोगों ने की थी.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा,अब हमें पंजाब की खुशहाली के लिए लड़ाई जीतनी है

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने पंजाब के जालंधर शहर में बुधवार को तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra In Jalandhar)निकाली. इस मौके पर अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, 'इतनी शानदार तिरंगा यात्रा में मज़ा आ गया. आज जालंधर के लोगों ने कमाल कर दिया. मैं जानता था जालंधर के लोग प्यार करते हैं, लेकिन इतना प्यार करते हैं ये नहीं पता था.हम सबको अब पंजाब की तरक्की के लिए काम करना है, खुशहाल बनाना है. ' किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP)के संयोजक केजरीवाल ने कहा, 'किसानों का सलाम, इस पूरे आंदोलन की अगुवाई पंजाब के लोगों ने की थी.'

उन्‍होंने कहा कि अब पंजाब की खुशहाली के लिए लड़ाई जीतनी है. बाबा साहेब को नमन, वो आज तक के सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे भारतीय थे, उनके पास 62 MA की डिग्री थीं, लंदन और अमेरिका से PHD की. वे  गरीब घर के थे लेकिन उन्होंने शिक्षा को सबसे ज़्यादा तवज्जो दी. इसी को ध्‍यान में रखते हुए  आम आदमी पार्टी सबसे ज़्यादा शिक्षा पर काम कर रही है.बाबा साहब का सपना हम पूरा करेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव(Punjab Assembly polls 2022) के मद्देनजर  जालंधर के लोगों को दो गारंटी देते हुए उन्‍होंने कहा, 'AAP की राज्‍य में सरकार बनने पर देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जालंधर में बनेगी. इसके साथ ही AAP की सरकार बनेगी तो जालंधर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे. '

पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई अपने एक बयान की वजह से घिर गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा, जम्मू कश्मीर चुनाव के अलावा चुनाव आयोग को कब-कब बदलनी पड़ीं तारीखें?
अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में निकाली तिरंगा यात्रा, बोले-पंजाब में AAP की सरकार बनी तो करेंगे ये दो बड़े काम..
"देश का मामला, विपक्ष का नहीं" : अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे CM केजरीवाल, शरद पवार से मिले
Next Article
"देश का मामला, विपक्ष का नहीं" : अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे CM केजरीवाल, शरद पवार से मिले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com