विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

पंजाब : निहंगों ने काटा था हाथ, अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे SI हरजीत सिंह, बेटे को बनाया गया कांस्टेबल

PGI चंडीगढ़ में कई घंटों तक चली सर्जरी के बाद उनका हाथ जोड़ दिया गया. आज (गुरुवार) उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

पंजाब : निहंगों ने काटा था हाथ, अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे SI हरजीत सिंह, बेटे को बनाया गया कांस्टेबल
हरजीत सिंह को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
चंडीगढ़:

इसी महीने पंजाब के पटियाला शहर में कर्फ्यू पास दिखाने को लेकर निहंगों के एक समूह ने पंजाब पुलिस के ASI हरजीत सिंह का हथेली से हाथ काट दिया था. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. PGI चंडीगढ़ में कई घंटों तक चली सर्जरी के बाद उनका हाथ जोड़ दिया गया. आज (गुरुवार) उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि हरजीत सिंह के बेटे को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल बनाया जा रहा है.

डीजीपी ने ट्वीट किया, 'वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट देने के लिए PGI के डायरेक्टर व उनकी टीम को धन्यवाद. हमारे वॉरियर SI हरजीत सिंह आज घर के लिए निकल गए हैं. आप सभी के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. हम आपकी सेवा व समर्थन जारी रखेंगे. जय हिंद.'

डीजीपी ने आगे लिखा, 'SI हरजीत सिंह के बेटे अर्शप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल नियुक्त किया गया है और उन्हें (हरजीत सिंह) अपॉइंटमेंट लेटर सौंपते हुए बेहद खुशी हो रही है. मुझे यकीन है कि वह भी अपने पिता की तरह बहादुरी और निष्ठा से पंजाब के लोगों की सेवा करेंगे. उनको बहुत शुभकामनाएं.'

बताते चलें कि निहंगों का समूह पटियाला जिले की सब्‍जी मंडी ने खरीदारी के लिए गया था. इस दौरान तैनात पुलिस ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा तो उन्‍होंने पहले अपने चार पहिया वाहन से लगाए गए बैरिकेड को टक्‍कर मारी और फिर पुलिस पर जमकर गुस्‍सा उतारा. यह सब इतना अचानक हुआ कि पुलिस को ठीक से संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया. एक निहंग ने सहायक उप-निरीक्षक हरजीत सिंह पर हमला किया जिससे उनका हाथ कट गया.

हमला करने के बाद सभी आरोपी पास ही स्थित गुरुद्वारे में छिप गए थे. पुलिस व धर्मगुरुओं की कई घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर गिरफ्तार किया गया. हमला करने वालों के पास से पुलिस को पेट्रोल बम और धारदार हथियार भी मिले थे. कई घंटों की सर्जरी के बाद हरजीत सिंह का हाथ जोड़ने में सफलता मिली. पंजाब पुलिस ने उन्हें प्रमोट करते हुए सब-इंस्पेक्टर बना दिया. अब उनके बेटे को भी पुलिस में नौकरी दी गई है.

VIDEO: पंजाब पुलिस के ASI हरजीत सिंह के हाथ में लौटी हरकत, उपद्रवियों ने काट दिया था हाथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com