विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वांटेड गैंगस्टर को दबोचा

फिरोजपुर जिले में मल्लानवाला प्रखंड के कोहाला गांव में मंगलवार को अभियान के दौरान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को धर दबोच लिया गया.

पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वांटेड गैंगस्टर को दबोचा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
फिरोजपुर: हत्या और डकैती के दर्जनों मामलों में वांछित एक गैंगस्टर को यहां एक गांव में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि फिरोजपुर जिले में मल्लानवाला प्रखंड के कोहाला गांव में मंगलवार को अभियान के दौरान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को धर दबोच लिया गया, जबकि अशोक कुमार उर्फ अमन कुछ स्थानीय लोगों के साथ फरार होने में सफल रहा. फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव गर्ग ने बताया कि गोपी के पास से तीन हथियार बरामद किए गए. हालांकि अमन कुछ स्थानीय समर्थकों की मदद से फरार हो गया.

गर्ग ने बताया कि मल्लनवाला इलाके में कुछ गैंगस्टरों की गतिविधि के संबंध में खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने अपना अभियान शुरू किया. पुलिस गैंगस्टरों को मदद करने के संदेह में छह लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गोपी हत्या और डकैती के दो दर्जन से अधिक मामलों जबकि कुमार कई मामलों में वांछित था. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: