विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

पंजाब चुनाव 2017 : नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर (ईस्ट) सीट से नामांकन दाखिल किया

पंजाब चुनाव 2017 : नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर (ईस्ट) सीट से नामांकन दाखिल किया
मंगलवार को अमृतसर में 11 किलोमीटर का सफर तय करने में नवजोत सिंह सिद्धू को छह घंटे से ज़्यादा वक्त लगा था (फाइल)
चंडीगढ़: पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज (बुधवार) अमृतसर पूर्व सीट से और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने लांबी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इन दोनों के अलावा आप नेता भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह लांबी विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को चुनौती दे रहे हैं. लांबी से दिल्ली के पूर्व विधायक और आप के नेता जनरैल सिंह भी मैदान में हैं. अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को अपनी परंपरागत पटियाला शहर सीट से नामांकन दाखिल किया था.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्धू के नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर और अन्य कांग्रेसी नेता साथ थे. पूर्व सांसद, सिद्धू के खिलाफ अमृतसर भाजपा जिला प्रमुख राजेश कुमार हनी चुनाव लड़ रहे हैं. संगरूर से सांसद भगवंत मान शिअद अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद से मैदान में हैं.

कांग्रेस ने अपने युवा तुर्क और दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते सांसद रणवीत बिट्टू को जलालाबाद से मैदान में उतारा है. पंजाब के लांबी और जलालाबाद विधानसभा सीट पर जबरदस्त मुकाबला होने के आसार हैं. पंजाब में एक चरण में चार फरवरी को मतदान होना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर पूर्व सीट, अमृतसर (ईस्ट), नामांकन, दाखिल, Navjot Singh Sidhu, Amritsar East Seat, Amritsar East, Nominations, Filed, पंजाब चुनाव 2017, Punjab Election 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com