विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2025

पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा, छत गिरने से परिवार के 5 लोगों की मौत

तरनतारन में एक घर की छत गिर गई, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्‍त हुआ, जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था.

पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा, छत गिरने से परिवार के 5 लोगों की मौत
हादसा रात में हुआ, जब पूरा परिवार सो रहा था...
तरनतारन:

पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पंडोरी गोला गांव में मकान की छत गिरने से परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल हैं. हादसा रात में हुआ, जब पूरा परिवार सो रहा था, ऐसे में जब हादसा हुआ, तो किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला. 

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा बेडरूम की छत गिरने से हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई है. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसा बालियांवाली छत गिरने के कारण हुआ. हादसे के बाद थाना सदर तरनतारन की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को भेजा गया. मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर, एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com