पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. नई खेल नीति के तहत, जो एथलीट ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतेंगे, उन्हें पंजाब सरकार नौकरी देगी. साथ ही राज्य के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने कहा कि सरकार खेल की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को राशि भी मुहैया कराएगी.
खेल मंत्री ने कहा, ''पंजाब में नई खेल नीति के तहत जो खिलाड़ी ओलंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतेंगे, उन्हें नीति के मुताबिक नौकरी जरूर मिलेगी.''
VIDEO | "Under new sports policy in Punjab, those athletes who will win medals in Olympics, Asian Games, Commonwealth Games will surely get a job as per the policy," says Punjab Sports minister @meet_hayer. pic.twitter.com/dxlikXRYNn
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2023
उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों की तैयारी करने वालों को 15 लाख और एशियन गेम्स की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को 8 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. हमने इसे पॉलिसी का हिस्सा बनाया है. ताकि खिलाड़ी इससे और अच्छी तैयारी कर के खेलों के इन बड़े आयोजनों में हिस्सा ले सकें और देश के लिए मेडल जीतकर लाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं