
पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शु्क्रवार को राज्य के बस परिचालकों को बड़ी राहत प्रदान की. उन्होंने सभी स्टेज कैरिज, मिनी बस और स्कूल बस के लिए मोटर वाहन कर पर 100 प्रतिशत छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी.
आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार के इस कदम से परिवहन क्षेत्र को मिलने वाला कुल वित्तीय लाभ 100 करोड़ रुपये होगा. इसके अलावा सरकार ने बस परिचालकों को बकाया कर का भुगतान बिना किसी ब्याज और जुर्माने के 31 मार्च 2021 तक करने की सुविधा दी है.
मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना को निजी मिनी बस मालिकों से जुड़ी चिंताएं अगले हफ्ते तक सुलझाने का भी निर्देश दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं