विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

पंजाब में बोले राहुल गांधी : भ्रष्टों के लिए वोट मांग रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

पंजाब में बोले राहुल गांधी : भ्रष्टों के लिए वोट मांग रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस पंजाब में कैप्टन की अगुआई में सरकार बनाएगी
जलालाबाद: पंजाब में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कांग्रेस जहां अपने चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए राज्य की जनता पर लुभावनी योजनाओं की घोषणाओं की बरसात कर रही है तो वहीं विरोधी दलों पर खूब निशाना साध रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभाओं में उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल को भ्रष्टाचार का प्रतीक करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वे भ्रष्टों के लिए वोट मांग रहे हैं. सुखबीर सिंह के चुनावी क्षेत्र जलालाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.


राहुल ने कहा कि अकालियों ने पंजाब में मची लूट मचा रखी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सूबे की जनता को इन लुटरों से बचा सकती है. सुखबीर और मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ अकाली दल है और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं.  मोदी जी यहां (पंजाब) आते हैं और कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, और वे खुद भ्रष्टाचारियों के लिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं.

राहुल ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा, 'मोदी जी, हमें साफ-साफ बताएं कि यदि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं तो आप सुखबीर बादल के साथ क्यों खड़े हैं? आप उनकी मदद क्यों कर रहे हैं? पूरा पंजाब जानता है कि सुखबीर बादल भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं, लेकिन आप कहते हैं कि नहीं.. नहीं वह भ्रष्टाचार के प्रतीक नहीं हैं. अब लोग सही हैं या आप (मोदी) सही हैं, हमें चुनावों में इसका पता चल जाएगा.'

सुखबीर पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हिंदुस्तान में एक प्रदेश में होता है और अगर उस भ्रष्टाचार का कोई चिह्न है, कोई निशान है, तो उसका नाम सुखबीर बादल है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बादलों ने अपने हितों के लिए राज्य को लूटा है. यहां हर चीज पर नियंत्रण करके उन्होंने राज्य को बर्बाद कर दिया है. युवा बेरोजगार हैं और उद्योग-धंधे खस्ताहाल हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि वहां की सत्ता में आने पर शहर की तस्वीर बदल देंगे, लेकिन लोगों को बेवकूफ बनाने को लेकर वहां कई तबके उनके खिलाफ हो चुके हैं. राहुल ने कहा कि ऑटोरिक्शा वालों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों, सफाई कर्मियों, गरीबों से पूछिए, वे आपको 'आप' की हकीकत बताएंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने वादा किया कि यदि उनकी पार्टी पंजाब की सत्ता में आती है तो सरकार नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए कड़ा कानून बनाएगी.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Punjab Election 2017, Assebly Polls 2017, Rahul Gandhi, Election Rally, पंजाब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, जलालाबाद, सुखबीर सिंह बादल, कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com