
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को आयकर के मामले में कोर्ट ने ताजा समन जारी किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोर्ट को बताया गया पहले भेजे गए समन मुख्यमंत्री को नहीं मिल सके
अमरिंदर पर गलत बयान देने, जानबूझकर गलत सूचना देने का आरोप
इनकम टैक्स अधिकारियों को अपना काम करने से रोकने का भी आरोप
अदालत को बताया गया कि पहले भेजे गए समन मुख्यमंत्री को नहीं मिल सके जिसके बाद ताजा समन जारी किए गए. मामले पर अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी.
यह भी पढ़ें- अमरिंदर सरकार में मंत्री के पूर्व रसोइया ने लिया 26 करोड़ का खनन टेंडर, खाते में हैं 5 हजार रुपए
पंजाब सरकार, आयकर विभाग ने खनन ठेकों की जांच शुरू की, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
अमरिंदर गलत बयान देने, आयकर विभाग को जानबूझकर गलत सूचना देने तथा उसके अधिकारियों को अपना काम करने से रोकने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. आयकर विभाग ने अदालत में दायर की आपराधिक शिकायत में यह आरोप लगाए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं