विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2017

पंजाब : इनकम टैक्स के मामले में कोर्ट ने सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा समन

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ आयकर के मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को

पंजाब : इनकम टैक्स के मामले में कोर्ट ने सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा समन
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को आयकर के मामले में कोर्ट ने ताजा समन जारी किया है.
लुधियाना: लुधियाना की एक अदालत ने आयकर मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को गुरुवार को ताजा समन भेजा. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जापिंदर सिंह ने अमरिंदर के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा 2016 में दायर आपराधिक शिकायत में ताजा समन जारी करने का आदेश दिया.

अदालत को बताया गया कि पहले भेजे गए समन मुख्यमंत्री को नहीं मिल सके जिसके बाद ताजा समन जारी किए गए. मामले पर अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- अमरिंदर सरकार में मंत्री के पूर्व रसोइया ने लिया 26 करोड़ का खनन टेंडर, खाते में हैं 5 हजार रुपए
पंजाब सरकार, आयकर विभाग ने खनन ठेकों की जांच शुरू की, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

अमरिंदर गलत बयान देने, आयकर विभाग को जानबूझकर गलत सूचना देने तथा उसके अधिकारियों को अपना काम करने से रोकने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. आयकर विभाग ने अदालत में दायर की आपराधिक शिकायत में यह आरोप लगाए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: