विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंजाब के मलियां गांव में किसानों के साथ चखा गन्‍ने-गुड़ का स्‍वाद

अपने अमृतसर पड़ाव के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत का मलियां गांव में रुकना हुआ.

जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंजाब के मलियां गांव में किसानों के साथ चखा गन्‍ने-गुड़ का स्‍वाद
पंजाब के मलियां गांव में खेत में किसानों के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
अमृतसर:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब चुनाव प्रभारी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को मलियां गांव के खेतों में किसानों के साथ गन्ने और गुड़ का स्वाद चखा. दरअसल, अपने अमृतसर पड़ाव के दौरान शेखावत का मलियां गांव में रुकना हुआ. सोशल मीडिया पर खेतों में किसानों के साथ फोटो शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, 'सड़क किनारे खेतों के बीच किसान भाई जागीर सिंह और राजिंदर सिंह मिले. मैं भी उनकी बैठक में शामिल हो गया. किसान दिवस पर गन्ना खाते हुए खेती-किसानी से लेकर राज्य और देश तक की चर्चा हुई. बातों-बातों में गुड़ का स्वाद भी चखा.' 

शेखावत ने लिखा, 'मैं विश्वास रखता हूं कि अन्नदाता हम तक नहीं, हम अन्नदाता तक पहुंचें. पंजाब मेहनतकश किसानों का राज्य है और उनके मन की बात खेतों पर जाकर ही जानी जा सकती है.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी चुनावी रणनीति भी जमीनी है. हम हवा में नहीं उड़ते, हमारा जमीन से जुड़ाव है. इससे पहले, सुबह अमृतसर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत का उत्साह और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये जोश पंजाब के आने वाले दिनों की बानगी है. हम पंजाब में एक नई शुरुआत के साथ ही सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com