पंजाब में एक दिन में कोरोनावायरस (Punjab Coronavirus Report) के 105 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. इनमें से ज्यादातर संक्रमित नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं. नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालुओं में अब तक 170 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. श्रद्धालुओं के लौटने पर कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और पंजाब के बीच अब सियासी जंग शुरू हो गई है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने नांदेड़ के गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट नहीं कराया. दूसरी ओर अकाली दल ने इस मुद्दे पर बलबीर सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग कर डाली है.
अकाली दल ने ही नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के मुद्दे को उठाया था. अकाली नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के वहां से पंजाब लौटने पर उनका टेस्ट कराने की जहमत नहीं उठाई और न ही उन्हें क्वारंटाइन करने के बारे में फैसला लिया, लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री इस चूक पर इस्तीफा दें. बलबीर सिंह सिद्धू ने इस बारे में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने श्रद्धालुओं की कोई मदद नहीं की.
दूसरी ओर नांदेड़ गुरुद्वारा प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्री के दावे को खारिज किया है. बता दें कि अभी तक 3525 श्रद्धालुओं को नांदेड़ से पंजाब वापस लाया जा चुका है. राजस्थान के कोटा से 153 छात्रों को लाया गया है. 3085 मजदूरों को फाजिल्का-राजस्थान बॉर्डर से लाया गया है. पंजाब में अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने की भी पुरजोर मांग उठ रही है.
गौरतलब है कि पंजाब में अभी तक कोरोनावायरस के 539 मामले सामने आ चुके हैं. 30 अप्रैल को 105 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) ने राज्य में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाने की घोषणा की है.
VIDEO: कोरोना से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे हैं देश के सफाईकर्मी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं